मेहलक़ा अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

हज 2020 की पहली किस्त की अदायगी में निर्धारित तिथि में 10 दिन का समय बढ़ाने के लिए मध्य प्रदेश हज वेल्फेयर सोसायटी के चेयरमैन मुकीत खान (खंडवा) ने केंद्रीय हज कमेटी मुंबई के सीईओ डॉक्टर एम ए खान को एक पत्र प्रेषित किया है। श्री मुकीत ने अपनी बात को स्पष्ट करते हुए बताया कि देश के कई स्टेट्स में अलग-अलग तारीख को हुई कुरा अंदाजी के परिपेक्ष में केंद्रीय हज कमेटी के द्वारा 16 जनवरी 2020 से 15 फरवरी 2020 तक का समय दिया गया है लेकिन इस दौरान देश में रही विभिन्न विपरीत परिस्थितियां, बैंक कर्मचारी और अधिकारी की हड़ताल, निरंतर छुट्टियां, बंद आदि के कारण जनता की तरफ से विशेषकर हाजियों की तरफ से हज वेल्फेयर सोसायटी के पदाधिकारियों से मिलकर निरंतर समय बढ़ाने के लिए कहा जा रहा है। अतः हाजियों की मांग के अनुरूप एवं हाजियों की प्रतिनिधि संस्था होने के नाते मध्य प्रदेश हज वेल्फेयर सोसायटी केंद्रीय हज कमेटी मुंबई के सीईओ से 10 दिन का समय बढ़ाने की मांग करती है, जिसे जनहित में स्वीकार किए जाना न्यायोचित प्रतीत होता है।
from New India Times https://ift.tt/38p5X1l
Social Plugin