वैलेंटाइन के लिए पति से तलाक लिया था, 3 साल रिलेशन के बाद प्रेमी ने छोड़ दिया | BHOPAL NEWS

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कोलार इलाके में एक तलाकशुदा महिला ने अपने बेवफा प्रेमी के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि युवक ने उसे प्यार भरी बातों के झांसे में लेकर पति से तलाक करा दिया और 3 साल तक रिलेशन बनाए अब शादी करने से मना करता है।

पुलिस के अनुसार 27 वर्षीय पीड़िता मूलतः सीहोर जिले के एक गांव की निवासी है। उसकी शादी भोपाल के कोलार इलाके में हुई थी। वह घर में किराना दुकान में पति का सहयोग करती थी। इसी दौरान आरोपित फारूख (35) ने उसे प्रपोज किया और शादी का वादा किया। 

फारुख की बातों में आकर महिला ने अपने पति को तलाक दे दिया और फारुख के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगी। 3 साल तक दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहे। इस दौरान फारूक ने नियमित रूप से महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाए। जब महिला ने विधिवत शादी के लिए जिद करना शुरू किया तो फारूक ने शादी से साफ इनकार कर दिया। महिला ने बताया कि 4 फरवरी को शादी के बारे में बात करने पर फारूक ने उसे बेरहमी से पीटा। 


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2vqTN9M