यह कंपनी केवल 1रु में दे रहा है 1GB डाटा, जिओ को मिलेगी कड़ी टक्कर


Wifi Dabba नाम कि एक कंपनी ने घोषणा की है कि जल्द ही बहुत ही कम दाम में इन्टरनेट सर्विस मुहैया करवाना शुरू करेगी। 2017 में स्टार्टअप ने Rs 2 में 200MB ऑफर किया था जबकि 2018 में 1GB के लिए Rs 2 का दाम ऑफर भी उतारा।

इस बार में कम्पनी ने ऐलान किया है कि वह 2020 में Rs 1 में 1GB डाटा ऑफर करेगी और इसकी स्पीड 1Gbps तक रहेगी। वर्तमान समय में बैंगलोर में यह सर्विस ऑफर किया जा रहा है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द अन्य राज्यों में भी सेवा शुरू की जाएगी जो कि यूज़र्स के इंटरेस्ट और रजिस्ट्रेशन पर निर्भर होगी। इस सर्विस में अभी Rs 1 में 1GB डाटा ऑफर किया जा रहा है जो कि अन्य टेलिकॉम कम्पनियों की तुलना में काफी सस्ता है।

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/37qEHhO
via IFTTT