Samsung Galaxy A21s होगा कंपनी का लो बजट स्मार्टफोन


ताजा लीक में Samsung Galaxy A21s का नाम सामने आया है। इस लीक में न सिर्फ ‘गैलेक्सी ए सीरीज़’ के नए फोन की जानकारी दी गई है बल्कि साथ ही Galaxy A21s की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स से भी पर्दा उठाया गया है।

Samsung Galaxy A21s से जुड़ी यह खबर सैममोबाइल ने अपनी एक्सक्लूसिव न्यूज़ में दी है। सैममोबाइल ने बताया है कि सैमसंग अपनी गैलेक्सी ए सीरीज़ के नए स्मार्टफोन पर काम शुरू कर चुकी है और कंपनी इस डिवाईस को Samsung Galaxy A21s नाम के साथ बाजार में उतारेगी। रिपोर्ट के अनुसार गैलेक्सी ए21एस का मॉडल नंबर SM-A217F होगा।

मीडिया रिपोर्ट में सैमसंग गैलेक्सी ए21एस की कुछ अहम स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी भी दी गई है। वेबसाइट के मुताबिक यह मोबाइल एक लो बजट फोन होगा जो एंट्री लेवल स्पेसिफिकेशन्स से लैस होगा। रिपोर्ट के मुताबिक Galaxy A21s को दो स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है जिनमें बेस मॉडल जहां 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करेगा वहीं दूसरे वेरिएंट में 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी जा सकती है।
(सोर्स : 91मोबाइल्स)

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2uvls9b
via IFTTT