OPPO ला रही है फाइनेंशियल सर्विस ऐप, नाम होगा Oppo Kash


Realme ने इंडियन यूजर्स को फाइनेंशियल सर्विस की सुविधा प्रदान करते हुए PaySa को लॉन्च किया था। रियलमी द्वारा लॉन्च की गई इस सर्विस को Xiaomi की फाइनेंशियल सर्विस Mi Credit का प्रतिस्पर्धी कहा गया था। शाओमी और रियलमी के बाद अब इस कड़ी में एक और नया नाम OPPO का जुड़ने जा रहा है।


इस सर्विस का नाम होगा Oppo Kash. ओपोकैश के साथ यह कंपनी न सिर्फ अपनी प्रतिद्वंदी कंपनियों को टक्कर दे पाएगी।  91मोबाइल्स के रिपोर्ट के अनुसार  ओपो कंपनी Oppo Kash पर काम शुरू कर चुकी है और बेहद जल्द इस ऐप को बाजार में रोलआउट कर देगी। गौरतलब है कि Oppo की ओर से इस सर्विस को पहले बीटा वर्ज़न पर लाया जाएगा और कुछ समय बाद यह सर्विस Oppo के सभी स्मार्टफोन पर जारी हो जाएगी। Oppo Kash अभी टेस्टिंग स्टेज पर है और ऐप को ऐसा बनाया जा रहा है कि किसी भी रेंज के स्मार्टफोन पर यह लैग-फ्री तथा बग-फ्री रन कर सके।

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2tR0rWh
via IFTTT