Realme C3s जल्द हो सकता है लॉन्च


Realme C3s स्मार्टफोन को कुछ समय पहले थाईलैंड की सर्टिफिकेशन साइट NBTC पर  लिस्ट किया गया था। वहीं, अब यह फोन FCC पर स्पॉट किया गया है।

NBTC सर्टिफिकेशन पर Realme C3s को RMX2020 मॉडल नंबर के साथ देखा गया है। इसमें हैंडसेट का डिजाइन, सॉफ्टवेयर, वाई-फाई डिटेल्स की जानकारी मिली है.

Realme C3s का बैक पैनल FCC पर देखा गया है, जिससे पता लगा है कि डिवाइस टॉप राइट कॉर्नर पर कैमरा मॉड्यूल होगा, जिसमें सिंगल सेंसर दिया जाएगा। हालांकि, सिंगल सेंसर के लिए मॉड्यूल काफी बड़ा लग रहा है इसलिए हो सकता है कि कंपनी इसमें एक डेप्थ सेंसर और वाइड-एंगल लेंस को एलईडी फ्लैश के साथ दे सकती है।

Realme C3s में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और ColorOS 7 होगा जो कि एंडरॉयड 10 पर बेस्ड होगा। FCC डाटाबेस में आगे जानकारी मिली है कि फोन में सिर्फ सिंगल वाई-फाई बैंड 2.4GHz फ्रिक्यूएंसी होगी।

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2NZrAgy
via IFTTT