मध्यप्रदेश के मैहर से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने नागरिकता संशोधन कानून का विरोध किया है. उन्होंने कहा है "धर्म के नाम पर देश का बंटवारा नहीं किया जाना चाहिए".बीजेपी नेता ने कहा "या तो आप संविधान के साथ है या विरोध में है और यदि संविधान के हिसाब से नहीं चलना है तो संविधान को फाड़ कर फेंक देना चाहिए.
बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने कहा मैं गांव से आता हूं और गांव में आज आधार कार्ड नहीं बन रहे तो बाकी कागज कहा से लाएंगे?" बीजेपी विधायक ने कहा कि देश में गृह क्लेश के हालत हैं. आज गांव में लोग एक दूसरे की तरफ देख भी नही रहे.
उन्होंने कहा कि वसुधैव कुटुम्बकम की बात होती है लेकिन धर्म के नाम बंटवारा किया जा रहा है ये गलत है. जब बीजेपी विधायक से कहा गया कि आप पार्टी लाइन से अलग हटकर बयान दे रहे हैं तो उन्होंने कहा कि ये मेरे दिल की आवाज है.@BJP4India @BJP4MP के विधायक नारायण त्रिपाठी ने किया #CAA का विरोध कहा धर्म के आधार पर बंटवारा ग़लत @AmitShah @OfficeOfKNath @INCMP @INCIndia @manojkjhadu @ndtvindia @avinashonly @MisaBharti @RahulGandhi @anuragkashyap72 #sudhirchaudhary #ShaheenBaghs #DelhiElections2020 #NRC pic.twitter.com/tqH0De5re9— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) January 28, 2020
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/3aTdwyW
via IFTTT

Social Plugin