Ather Energy ने भारतीय बाजार में अपनी नई Ather 450X को लांच किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार मोटर से सजे इस स्कूटर की शुरुआती कीमत महज 99,000 रुपये तय की गई है। कंपनी का दावा है कि नई Ather 450X महज 3.3 सेकेंड में ही 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ सकता है।
कंपनी ने इस स्कूटर में 6 kW की क्षमता का इलेक्ट्रिक मोटर प्रयोग किया है। इसके अलावा इसमें 2.9 kWh की क्षमता का बैटरी पैक शामिल किया गया है। नई Ather 450X में कंपनी ने कुल 4 ड्राइविंग मोड्स दिए हैं, जिसमें इको, राइड, स्पोर्ट और वॉर्प मोड शामिल है। इस स्कूटर का कुल वजन 108 किलोग्राम है।
सिंगल चार्ज में ये स्कूटर 85 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है। इसकी बैटरी महज 3 घंटे में 80 प्रतिशत और तकरीबन 5 से 6 घंटे में 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। कंपनी ने नई Ather 450X में कई बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया है। इसमें 7 इंच का ट्चस्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है। जिसे आप अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं। इसके अलावा 4G e-SIM, एंड्राएड सपोर्ट, वॉयस एसिस्टेंस वेल्कम लाइट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, व्हीकल स्टेट ट्रैकिंग, लाइव लोकेशन जैसे फीचर्स भी इस स्कूटर को बेहतर बनाते हैं।
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/3114wDw
via
IFTTT
Social Plugin