भारतीय रेडक्रास सोसायटी द्वारा हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन

मेहलका अंसारी, बुरहानपुर (मप्र) NIT:

भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा बुरहानपुर द्वारा दशम मोटर्स बुरहानपुर के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन आज जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक में कलेक्टर एवं रेड क्रॉस सोसाइटी बुरहानपुर के अध्यक्ष राजेश कुमार कौल की मौजूदगी में किया गया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. शकिल अहमद, डॉ.एच.एस दाउद का रेडक्रास चेयरमैन डॉ.के.श्रोती एवं सदस्यों द्वारा पुष्प देकर स्वागत किया गया। कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल ने जनता को रक्तदान करने हेतु आव्हान किया । आपने बताया आवश्यकता से बहुत ही कम मात्रा में लोग रक्तदान करते है। शासकीय जिला चिकित्‍सालय में आने वाले गरीब मरीजों को रक्त की व्यवस्था करना असंभव होता है। हमें रक्तदान के प्र‍ति जागरूकता लानी होगी हम रक्तदान प्रत्येक छ: माह बाद दे सकते है। रक्तदान करने से शरीर स्वास्थ भी रहता है। यह भ्रांति है कि शरीर कमजोर होता है। ‘’रक्तदान महादान’’ इस वाक्य को सबने ध्यान देना चाहिये। जन्म दिवस, शादी की सालगिराह इत्यादि मांगलिक अवसरों पर रक्तदान अवश्यक करें। 19 से 60 वर्ष की आयु तक रक्तदान दे सकते है 40 से 60 वर्ष की महिलाऐं भी रक्त‍दान कर सकती है। दशम मोटर्स के प्रतिनिधि विशाल तिवारी व उनकी टीम द्वारा रक्तदान किया गया साथ ही रेडक्रास सोसाइटी से करणसिंह चित्ते ने भी रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में 11 व्यक्तियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।
शिविर में रेडक्रास सोसायटी से वाईस चेयरमैन श्रीमती मेघा भिडे, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार सलुजा, श्रीमती रजनी गट्टानी, एडवोकेट आसिफ उद्दीन शेख, संदीप शर्मा, रियाजुल हक अंसारी, नंदकिशोर जांगडे, डॉ.रमेशचन्द्र् शर्मा धुऑधार, डॉ. अशोक प्रसाद गुप्ता, श्रीमती रजनी चौहान, अताउल्लाह खान व अन्य सदस्य उपस्थि‍त थे। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन श्रीमती मेघा भिडे वाईस चेयरमैन द्वारा किया गया है। कार्यक्रम का संचालन संदीप शर्मा ने किया।



from New India Times https://ift.tt/2tCdbQc