शाहीन बाग की औरतों ने बीजेपी आईटी प्रमुख को भेजा मानहानि का नोटिस


शाहीन बाग में नागरिकता संशोधित कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही औरतों ने बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय को मानहानि का नोटिस भेजा है। कानूनी नोटिस में तत्तकाल माफी और एक करोड़ रुपयों की मांग की गई है।प्रदर्शनकारी इस बात से नाराज हैं कि उन आरोप लगाया गया कि वह पैसे लेकर प्रदर्शन में शामिल हुई हैं।

गौरतलब है कि शाहीन बाग में नागरिकता संशोधित कानून और राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी को लेकर 36वें दिन भी प्रदर्शन जारी है। बीजेपी आईटी चीफ अमित मालवीय ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें दावा किया गया था कि महिलाओं को प्रदर्शन के लिए 500 रुपए प्रतिदिन दिए जा रहे हैं।

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2tBnGnd
via IFTTT