गोपाल किरन समाजसेवी संस्था एवं जिला बाल अधिकार फोरम ग्वालियर द्वारा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

संदीप शुक्ला, ब्यूरो चीफ, ग्वालियर (मप्र), NIT:

गोपाल किरन समाजसेवी संस्था एवं जिला बाल अधिकार फोरम ग्वालियर द्वारा फोर्ट ग्वालियर इंटरनेशनल स्कूल में बाल अधिकार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके संस्थापक स्कूल के प्राचार्य श्री मुख्तार हुसैन रहे और मुख्य अतिथि के रूप में श्रीप्रकाश सिंह निमराजे अध्यक्ष गोपाल किरन समाज सेवी संस्था ग्वालियर और डॉ. पुरुषोत्तम अर्गल रहे। जिसका संचालन वर्षा शर्मा मैडम ने किया। श्रीप्रकाश सिंह निमराजे अध्यक्ष, गोपाल किरन समाज सेवी संस्था ग्वालियर ने अपने उद्बबोधन में कहा कि बाल अधिकारों के साथ साथ कर्तव्य की भी बात होनी चाहिए ताकि बाल अधिकार हर बच्चे की पहुंच में हो। बाल अधिकारों पर जोर शोर से काम करने की बात की ताकि बाल अधिकारों का उल्लंघन न हो। बच्चों को बाल अधिकार एवं बाल अधिकार समझौते के बारे में बताया और उनके के लिए आवश्यक नम्बर की जानकारी प्रदान कर स्कूल फोरम के महत्व पर चर्चा कर एक स्कूल फोरम के निर्माण किया जिसमें अदिति उचिया – अध्यक्ष,
मिस्टी गुप्ता -सचिव, सोनम प्रजापति – कोषाध्यक्ष, देवेंद्र कुशवाह -उपाध्यक्ष, तमन्ना उचिया -उप सचिव, प्रशांत यादव – संगठन सचिव, एफ़राज हुसैन – प्रचार सचिव, गौरव सिंह मावई – सदस्य, आयुष शर्मा – सदस्य, पीयूष उचिया -सदस्य, मनशी बैस – सदस्य, जीशान हुसैन -सदस्य, रेहान खान- सदस्य बनाया गया। उसके बाद बच्चों को शपथ दिलाई गई। श्रीप्रकाश निमराजे द्वारा स्कूल की शिक्षक शिवानी वर्मा को पुरस्कार देकर
सम्मानित किया गया। बाद में श्री पुरुषोत्तम अर्गल जी ने बच्चों को सुरक्षा के बारे में बताया और समझाया. उसके बाद डी सी आर एफ के बारे में जानकारी देते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण पर बात रखी। अंत मे श्री मुख्तार हुसैन बताया कि आपके इस बाल अधिकार के कार्यक्रमों को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए हम सभी अपने कार्य के लिए वचनबद्ध हैं एवं आश्वस्त करते हैं कि हम सभी बाल अधिकार के लिए अधिक से अधिक प्रयास करेंगे साथ ही आदरणीय सर का मार्गदर्शन सदा हमें प्राप्त होता रहे ऐसी हम आशा करते हैं।
मुख्य अतिथियों का आभार प्रकट कर आयोजन का समापन करते हुए अंत में बच्चों की रेली निकली गई जिसमें स्कूल के सभी शिक्षक शरीक हुसैन, शिवानी वर्मा, निशा तोमर, वर्षा शर्मा, कीर्ति कदम, अंजली राजपुत,
स्वेता लिखर ने अपना बखूबी योगदान दिया।



from New India Times https://ift.tt/2unCYvJ