शाहीन बाग पहुंची अंजना ओम कश्यप, जानिए फिर क्या कहा एक वृद्ध महिला ने


दिल्ली में विधानसभा चुनाव के चलते शाहीन भाग का महत्व बहुत ज्यादा बढ़ गया है, सभी पार्टियां अपना अपना मौका भुनाने में लगी हुई है। अभी 2 दिन पहले ज़ी न्यूज के पत्रकार सुधीर चौधरी और एडिटर दीपक चौरसिया कवरेज के लिए शाहिनबाग पहुंचे थे जहां उन्हें नारे लगाकर बता दिया गया था। इस मामले पर सुधीर चौधरी ने कहा था कि क्या शाहीन बाग में धारा 370 लगी हुई है जो किसी को जाने नहीं दिया जा रहा है।

दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले 48 दिनों से महिलाएं धरने पर बैठी हुई है और यह रास्ता पूरी तरह से बंद कर दिया गया है जिससे आम लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। अंजना ओम कश्यप एक जानी-मानी न्यूज रिपोर्टर है और कल आजतक की टीम पूरे मामले की कवरेज के लिए शाहीन बाग पहुंची।

अंजना ओम कश्यप की टीम ने वहां बैठी महिलाओं से खास बातचीत की और जब उनसे आंदोलन खत्म करने की बात पूछी गई तो तब उन्होंने कहा कि वह सिर्फ संसद की बात पर यकीन करेगी। एक वृद्ध महिला ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में कह दे कि एनआरसी और एनपीआर लागू नहीं होगा तो वह तुरंत धरना खत्म कर देंगी। उन्होंने कहा कि अमित शाह इस कानून को वापस लेने को तैयार नहीं और जब तक उसे वापस नहीं लिया जाएगा तब तक यह धरना खत्म नहीं होगा।



from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2OboyGo
via IFTTT