रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'मैं अपने मुस्लिम भाईयों से कहना चाहता हूं कि ये आपको तय करना है कि हमें वोट देना है या नहीं देना लेकिन हमारे इरादों पर शक मत करिए. नागरिकता छीनना तो दूर की बात है, कोई आपको छू भी नहीं सकता.'
राजनाथ सिंह ने यह भी कहा, 'हमने 1984 सिख दंगा मामले में एसआईटी का गठन किया है. जो लोग दोषी पाए जाएंगे, उन पर कड़ी कार्रवाई करेंगे.' इससे पहले राजनाथ सिंह ने कहा था कि देश के मुसलमान को कोई माई का लाल छू भी नहीं सकता है.
उन्होंने कहा कि NPR हमने नहीं बनाया है, कांग्रेस ने बनाया है, क्या देश की जनता का रजिस्टर नहीं होना चाहिए. देश के मुसलमान को कोई माई का लाल नहीं छू सकता है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि हमने CAA लाने का वादा किया था.महात्मा गांधी ने कहा था कि धर्म के आधार पर देश का बंटवारा नहीं होना चाहिए. महात्मा गांधी ने कहा था कि अगर किसी का उत्पीड़न होगा तो उसको नागरिकता देनी चाहिए और वही हमने किया जो महात्मा गांधी ने कहा था.
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2GGwA5T
via
IFTTT
Social Plugin