देश के कई बड़े शहरों और कई विश्वविद्यालयों में नागरिकता संशोधन कानून का विरोध किया जा रहा है। इसी बीच टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने नागरिकता संशोधन कानून यानी CAA पर अपनी राय रखी।शास्त्री ने इस पर धैर्य बनाने की बात कहते हुए कहा कि मेरे अनुसार सरकार ने जो किया है उस पर खूब सोच विचार किया होगा।
भारत के पूर्व बल्लेबाज रवि शास्त्री ने कहा है कि उन्हें विश्वास है कि सरकार ने कानून बनाने से पहले सोचा होगा। शास्त्री ने CNN News18 से बातचीत के दौरान कहा, जब मैंने CAA और इसके आसपास की चीजों को देखा तो एक भारतीय के तौर पर देखा। मेरी टीम में सभी तरह के लोग हैं जो अलग-अलग जाति और धर्मों के हैं, लेकिन हैं सभी भारतीय ही। मैंने सभी को कहा है कि इस मामले पर धैर्य बनाए रखिए। मैं लंबे समय में इससे निकलने वाली बहुत सारी सकारात्मकत चीजें देख सकता हूं।
57 साल के रवि शास्त्री ने अपने बयान में कहा है, मैं आश्वस्त हूं कि सरकार ने इस बारे में विचार विमर्श कर फैसला किया होगा। अभी भी कुछ चीजें यहां और वहां ट्विस्ट की जानी हैं और वे इसे भारतीय लोगों के फायदे के लिए करेंगे।शास्त्री ने कहा कि मैं एक भारतीय की तरह बोल रहा हूं। मैं किसी एक धर्म के बारे में बात नहीं कर रहा। जो कि मैं हूं और जब मैंने देश की तरफ से खेला है तो यह एहसास किया कि हम सब भारतीय है। इसलिए, मेरे पास एक भारतीय होने के नाते ये कहने का अधिकार है।
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/35ILouB
via
IFTTT
Social Plugin