भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने मोदी सरकार के फैसले को बताया देशविरोधी


सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी सरकार के एक फैसले को देशविरोधी करार दे दिया है । असल में मोदी सरकार ने एयर इंडिया को बेचने की तैयारियां शुरू कर दी है। इसको लेकर मोदी सरकार ने सोमवार सुबह इस प्रक्रिया की जानकारी वाला एक मेमोरेंडम जारी कर दिया है । सरकार के इस फैसले के खिलाफ खड़े होते हुए भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि यह सौदा पूरी तरह से देशविरोधी है । अगर यह नहीं रुका तो मुझे मोदी सरकार के इस फैसले के विरोध में कोर्ट जाना पड़ेगा ।


घाटे में चल रही एयर इंडिया की हिस्सेदारी बेचने की खबरें लंबे समय से आ रही हैं । एअर इंडिया को बेचने के लिए ग्रुप ऑफ गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता वाले जीओएम की बैठक में अब इस मुद्दे पर कुछ फैसले लिए हैं । सरकार ने अब एअर इंडिया में हिस्सेदारी बेचने के लिए इच्छुक संगठनों और लोगों से बोलियां मंगाई हैं । सरकार ने इस काम के लिए आखिरी तारीख 17 मार्च 2020 तय निर्धारित की है । सरकार ने सब्सिडियरी कंपनी एअर इंडिया एक्सप्रेस और एयरपोर्ट सर्विस कंपनी AISATS को भी बेचने के लिए बोलियां आमंत्रित की है । मोदी सरकार द्वारा एअर इंडिया की 100% हिस्सेदारी बेचे जाने की योजना है.

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2U3bNkI
via IFTTT