प्यार का इजहार करने से पहले ज़रूर जान ले इन 4 बातों को


ऐसा माना जाता है कि इंसान को जीवन में सच्चा प्यार एक बार ही होता है। लेकिन आजकल लोगों को बहुत जल्दी-जल्दी प्यार हो जाता है। ऐसे में लड़कियों का ब्रेकअप का दुख झेलना पड़ता है, जिससे वह तनावग्रस्त हो जाती हैं। इसलिए अगर आपका दिल किसी पर आ गया है तो थोड़ा टाइम लेकर सोच-समझकर प्यार का इजहार करें। लेकिन हां, प्यार का इजहार करने से पहले इन बातों का ख्याल जरूर रखें…

रिलेशनशिप को समय दें
किसी भी रिश्ते को नेक्स स्टेप पर ले जाने से पहले सामने वाले को अच्छे से समझे, रिश्ते को टाइम दें। आप दोनों के बीच जो रिश्ता है उसे खुद भी समझे और सामने वाले को भी समझने दें।
प्लानिंग करके करें इजहार
सामने वाले को अपनी बात ऐसे ही नहीं कही जा सकती। इसलिए एक तारीख प्लान करें फिर उस दिन बहुत ही अच्छे तरीके से उसके सामने अपनी बात रखें। आप चाहे तो उन्हें सरप्राइज भी दे सकती है।

जवाब सोचकर उठाएं कदम
आप जिससे भी प्यार करती हैं और इजहार करने जा रही हैं तो आप पहले से उसके जवाब का अंदाजा लगाकर रखें। क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करेंगी तो रिजेक्शन मिलने पर आपको ज्यादा तकलीफ होगी।

प्रेशर न डाले
आप बेवजह खुद को इजहार करने के लिए प्रेशराइज न करें। थोड़ा समय लें पने दिल और दिमाग की सुने फिर फैसला करें।

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2SNQKCj
via IFTTT