उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने भारतीय जनता पार्टी को लेकर आज एक बार फिर बेतुका बयान दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में राजभर ने शाहीन बाग में सीएए (CAA) और एनआरसी के विरोध में मुस्लिम महिलाओं को लेकर बीजेपी नेताओं के द्वारा पैसे लेकर विरोध किए जाने के आरोपों पर कहा कि बीजेपी नेता अपनी-अपनी महिलाओं को मेरे पास धरने के लिए भेजें, उन्हें एक हजार रुपए दूंगा.
ओमप्रकाश राजभर ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को लेकर भी विवादित बयान दिया है. उन्होंने वाराणसी के सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि गूगल पर सर्च करके देख लीजिए मोदी की क्या पहचान है. इसके अलावा ओमप्रकाश राजभर ने आरोप लगाया कि सीएए और एनआरसी पर हल्ला करवाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेलवे को बेच दिया है.
ओमप्रकाश राजभर से जब शाहीन बाग में धरना दे रही महिलाओं पर बीजेपी नेताओं द्वारा पैसे लेने का आरोप लगाए जाने की बात पूछी गई तो उन्होंने कहा कि मैंने देखा कि दिल्ली में एक महिला ने बयान दिया कि वह रोजाना 500 रुपए लेकर काम पर आती है, लेकिन मैं मानता हूं कि भाजपा बिना किसी ठोस सबूत के हल्ला मचा रही है. यही नहीं, ओमप्रकाश राजभर ने साफ तौर पर कहा कि बीजेपी के नेता अपनी-अपनी पत्नियों को लाएं और धरने पर बैठें, मैं 1000 रुपए दूंगा.
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/3avb95x
via IFTTT
Social Plugin