Vodafone के 4 नए प्रीपेड लॉन्च


Vodafone ने तीन नए प्रीपेड रीचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं। इनकी कीमत 129 रुपये से शुरू होती है और 269 रुपये तक जाती है। अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा फायदे के साथ 129 रुपये, 199 रुपये और 269 रुपये वाले तीन नए Vodafone प्लान के साथ यूज़र्स को वोडाफोन प्ले और ज़ी5 का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

वोडाफोन ने 24 रुपये वाला प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। इसमें यूज़र्स 100 ऑन-नेट कॉल मिनट पाएंगे। ये रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक उपलब्ध होंगे। लेकिन लोकल/ नेशनल कॉल के लिए 2.5 पैसे प्रति सेकेंड के दर से शुल्क देना होगा। 269 रुपये वाले वोडाफोन प्रीपेड पैक अनलिमिटेड कॉल के साथ 4 जीबी डेटा मिलेगा। अनलिमिटेड कॉल की कोई सीमा नहीं होगी। इस प्लान की वैधता 56 दिनों की है और यूज़र्स 600 एसएमएस भेज पाएंगे। ग्राहकों को Vodafone Play और Zee5 का एक्सेस मिलेगा।

199 रुपये वाले नए वोडाफोन प्लान की वैधता 21 दिनों की है। यह अनलिमिटेड कॉल और हर दिन 1 जीबी डेटा के साथ आता है। यूज़र्स हर दिन 100 एसएमएस भेज पाएंगे। इस प्लान के साथ भी वोडाफोन प्ले और  ज़ी5 का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। 129 रुपये वाले वोडाफोन प्लान में यूज़र्स को अनलिमिटेड कॉल, 2 जीबी और कुल 300 एसएमएस मिलेंगे। इस प्लान की वैधता 14 दिनों की है। इस प्लान में भी वोडाफोन प्ले और Zee5 का सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा।



from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2ZcXef5
via IFTTT