आलम सेठ के सुपुत्र पापा सेठ मोमिन जमाअत बुरहानपुर के सरपंच निर्वाचित

मेहलक़ा अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

लोहार मंडी, शनवारा, तिलक वार्ड, हज़रत शाह, आज़ाद नगर, अंसार नगर, हमीदपुरा के बाद नया मोहल्ला क्षेत्र से मोमिन जमाअत बुरहानपुर के सरदारों और सरपंचों का निर्वाचन हेतु उर्दू स्कूल, सोसायटी बिल्डिंग, नया मोहल्ला बुरहानपुर में एक मीटिंग का आयोजन हाजी इक़बाल हुसैन तफ़ज़्ज़ूल हुसैन की अध्यक्षता में गत दिवस किया गया जिसमें मोमिन जमाअत बुरहानपुर के अध्यक्ष शाह परवेज़ सलामत, उपाध्यक्ष हाजी आरिफ़ अंसारी अलीग, कोषाध्यक्ष हाजी मुज़फ़्फ़र आलम, हाजी अल्ताफ ज़िया, मंज़ूर हुसैन मक़बूल हुसैन, मास्टर अकरम ज़िया अंसारी, जाकिर मद्दन, आरिफ अंसारी अलमारी वाला, हाजी सलीम मेहंदी, अनवर चौधरी, जमील असग़र, लतीफ़ शाहिद आदि ने प्रमुख रूप से शिरकत की।

मोमिन जमाअत बुरहानपुर के अध्यक्ष शाह परवेज़ सलामत ने बताया कि सर्वसम्मति से मोहम्मद इस्लाम अब्दुल मजीद, हाजी मोहम्मद इब्राहिम पापा सेठ हाजी मोहम्मद आलम सेठ, मुख्तार अहमद मुस्ताक अहमद, वहीद अनवर अब्दुल क़दीर, मोहम्मद हारून खाजा बक्ष, अब्दुल मजीद अब्दुल शकूर, अख्तर हुसैन इकराम हुसैन, अब्दुल ख़ालिक़ पैकार अब्दुल मजीद, तौहीद ज़फ़र मोहम्मद इकबाल और मोहम्मद अनवर हुसैन अब्दुल रशीद को सरदार निर्वाचित किया गया। साथ ही हाजी मोहम्मद इब्राहिम पापा सेठ को सर्वसम्मति से सरपंच निर्वाचित किया गया। नवनिर्वाचित सरदारों और सरपंचों को मोमिन जमाअत बुरहानपुर के समस्त पदाधिकारियों, निर्वाचन कमेटी के पदाधिकारियों सहित उपस्थित जनों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।



from New India Times https://ift.tt/2ElR0Qu