तानसेन संगीत समारोह में शामिल होने चिकित्सा, शिक्षा, आयुष एवं संस्कृति मंत्री डॉ. विजय लक्ष्मी साधौ आज पहुंचेगी ग्वालियर

पवन परूथी/गुलशन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:

प्रदेश की चिकित्सा शिक्षा, आयुष एवं संस्कृति मंत्री डॉ. विजय लक्ष्मी साधौ आज शाम 17 दिसम्बर को ग्वालियर आयेंगीं। संस्कृति मंत्री डॉ. साधौ 17 दिसम्बर को शासकीय हैलीकॉप्टर द्वारा शाम 4.30 बजे भोपाल से रवाना होकर शाम 6 बजे ग्वालियर आयेंगीं। शाम 6.30 बजे तानसेन संगीत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगीं। इसके पश्चात रात्रि 8.30 बजे ग्वालियर से भोपाल प्रस्थान करेंगीं।



from New India Times https://ift.tt/35Ehjxr