पंडित दीनदयाल पशु आरोग्य मेले का हुआ आयोजन

वी.के.त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर-खीरी (यूपी), NIT:

विकास खण्ड फूलबेहड़ के न्याय पंचायत पकरिया ग्राम सभा हिंडोलना में विकास खण्ड स्तरीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर/ मेले का आयोजन मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ टी. के तिवारी के मार्गदर्शन में हुआ। पशु शिविर/मेले का शुभारंभ प्रधान प्रतिनिधि श्री डालचंद ने गो माता का पूजन करके किया। शिविर में आये पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश कुमार वर्मा ने पशुओं के प्रजनन तथा नस्ल सुधार के संबंध में अवगत कराते हुए बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में किसानों के पास आजीविका के क्रम में पशुपालन का एक विशेष महत्व है जिसके तहत अब प्रत्येक किसान दुधारू पशुओं का पालन कर अधिक लाभ उठा सकते हैं। डॉ साकेत यादव ने पशुपालकों को पशुओं के ठंड से बचाब एवं पशुओं को ठंड में दिए जाने वाले चारे के बारे में जानकारी दी। डॉ जितेंद्र मनी त्रिपाठी ने पशुपालकों को पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं में लगाए जाने वाले टीकाकरण के विषय मे जानकारी दी। शिविर में आये कुल 323 पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं चिकित्सा की गई। मेले में लगभग 150 पशुपालक उपस्थित रहे। पशुओं की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परीक्षण में डॉ सुभाष, डॉ राकेश कुमार वर्मा, डॉ जितेंद्र ने पशु औषधिक रमाकांत पांडेय एवं वीरेंद्र वर्मा, पशुधन प्रसार अधिकारी अमरीश वर्मा, गिरीश वर्मा, दयाशंकर वर्मा, बृजेश, सुनील, पंकज, वीरेंद्र, कमाल और शत्रोधन के सहयोग से किया। डॉ जितेंद्र मानी त्रिपाठी पशु चिकित्साधिकारी सुन्दरवल ने मेले में उपस्थित मुख्य अतिथि, सभी सम्मानित सभ्रांत नागरिकों, पशुपालकों,अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सभी पैरावेट/पशु मित्रों का मेला सकुलश सम्पन्न कराने में किये योगदान के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया।



from New India Times https://ift.tt/35aeAdY