वी.के.त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर-खीरी (यूपी), NIT:

कृष्णा मैरिज हाल में श्रीमती विभा सक्सेना की अध्यक्षता एवं मेला चेयरमैन श्रीमती मंजू बरनवाल तथा संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती कुमकुम गुप्ता के मार्गदर्शन में सुबह 10:00 से सायंकाल 8:00 बजे तक संपन्न कराया गया। लगभग 28 महिला व्यवसायियों ने अपने स्टाल लगाए।कार्यक्रम का उद्घाटन श्रीमती सुमन सिंह अध्यक्षा जिला पंचायत लखीमपुर द्वारा किया गया। मीना बाजार में कई कार्यक्रम संपन्न कराए गए जिसमें फैंसी ड्रेस कंपटीशन, मेंहदी प्रतियोगिता एवं डांस कंपटीशन संपन्न कराए गए। फैंसी ड्रेस जूनियर वर्ग में विराज केसवानी प्रथम काव्या श्रीवास्तव द्वितीय तथा सीनियर वर्ग में वर्जित जैन प्रथम एवं अंशिका द्वितीय रही। मेंहदी कंपटीशन में नूर प्रथम एवं शैली कश्यप द्वितीय डांस प्रतियोगिता में स्वर्णिमा सक्सेना प्रथम यशी द्वितीय रहीं। स्थानीय वृद्धा आश्रम की महिलाओं को बुलाकर सम्मानित किया गया एवं उन्हें वस्त्र तथा भोजन कराया गया। लकी ड्रा भी संपन्न कराया गया जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम पुरस्कार तथा 10 लोगों को सांत्वना पुरस्कार वितरित किए गए कार्यक्रम में सचिव गौरी तोलानी की अत्यंत सराहनीय भूमिका रही। कार्यक्रम में विभा श्रीवास्तव सपना कक्कड़, डॉ नूतन सिंह, कनक वरनवाल, शालू मलिक, अंशुल गुप्ता, सारिका गुप्ता, प्रियंका गुप्ता आदि का सक्रिय सहयोग रहा।
from New India Times https://ift.tt/2F7AwvM
Social Plugin