अमीन शाह, बुलढाणा (महाराष्ट्र), NIT:

शनिवार दोपहेर एक बस कंडकटर को एक मनचले युवक ने पीट डाला कारण था उस महिला का कसूर यह था कि वह युवक को बस में लड़कियों को छेड़ने से रोक रही थी। महिला कंडक्टर की शिकायत पर पुलिस ने युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को बस नंबर MH 40 N 9695 उंद्री गांव से खामगांव की ओर जा रही थी कि तभी गारडगांव फाटे से एक मनचला युवक आकाश वानखेडे बस में चढ़ा और छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने लगा जिस पर महिला कंडक्टर संगीता सिसोदे ने उस युवक को रोकने का प्रयास किया तो ऊस युवक ने उनके साथ मारपीट की। इस मामले में महिला कंडक्टर की शिकायत पर खामगांव ग्रामीण पुलिस ने युवक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
from New India Times https://ift.tt/36a9uzu
Social Plugin