सलमान खान की 'दबंग 3' ने वीकेंड पर मचाया तहलका


बॉलीवुड के 'दबंग' यानी सलमान खान (Salman Khan), किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep), सोनाक्षी सिन्हा और सई मांजरेकर (Sai Manjrekar) की फिल्म 'दबंग 3 (Dabangg 3)' ने बीते दिन भी बॉक्स ऑफिस पर जोरदार प्रदर्शन किया.

'दबंग 3' को रिलीज हुए  9 दिन हो गए हैं, लेकिन सिनेमाघरों में सलमान खान की ये फिल्म अपना जलवा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. अपने एक्शन और किरदार से फिल्म में धूम मचाने के साथ-साथ सलमान खान ने अपने अंदाज से सिनेमाघरों में भी खूब वाह-वाही बटोरी है. हालांकि, देशभर में हो रहे CAA और NRC के प्रदर्शन से 'दबंग 3' की कमाई पर थोड़ा असर जरूर हुआ है, इसके बाद भी भाईजान की फिल्म ने दमदार कमाई की है. वहीं शुरुआती आंकड़ों को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि 'दबंग 3 (Dabangg 3 Box Office Collection)' ने बीते शनिवार 8  करोड़ रुपये की कमाई की.

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2ZzaOK3
via IFTTT