झारखंड को नया सीएम रविवार को मिल गया जब हेमंत सोरेन ने 11वें सीएम के रूप में शपथ ले ली। उनके साथ ही कांग्रेस और राजद के भी विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। हेमंत सोरेन को लगातार बधाइयां मिल रही हैं। भारतीय जनता पार्टी से लेकर कांग्रेस तक के नेता उनको सीएम बनने पर बधाई दे रहे हैं। वहीं पहली बार हेमंत के पिता शिबू सोरेन ने भी चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने हेमंत सोरेन को बड़ी सलाह दे दी है।
शिबू सोरेन झारखंड में आदिवासी नेता के रूप में जाने जाते हैं। उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा बनाई थी जिसके हेमंत सोरेन अब कार्यकारी अध्यक्ष हैं। शिबू सोरेन खुद भी राज्य के सीएम रह चुके हैं। उनकी विरासत को अब उनके बेटे ने संभाल लिया है। हेमंत ने राजद और कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था और इनके गठजोड़ को 47 सीटें मिल गईं। इसी के बाद इनकी सरकार बन गई है।
शिबू सोरेन ने बेटे को सीएम बनते देख पहली बार चुप्पी तोड़ी दी। निजी चैनल से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन को सबसे पहले शिक्षा की ओर ध्यान देना चाहिए क्योंकि झारखंड में अशिक्षा बहुत है। वहीं उन्होंने कहा कि हेमंत को किसी सलाह या आशीर्वाद की जरूरत नहीं है क्योंकि वो खुद में सक्षम हैं। विपक्षी नेताओं के शपथ ग्रहण में आने पर शिबू सोरेन बोले कि नरेंद्र मोदी के लिए ये चुनौती है।
(न्यूज सोर्स- aajtak )
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2F8f21u
via
IFTTT
Social Plugin