24 घंटे से लापता बच्ची का शव पानी की टंकी में मिला | INDORE NEWS

इंदौर। एक दिन पहले लापता हुई चार साल की बच्ची का शव घर की पानी की टंकी में मिला। बच्ची शनिवार दोपहर से लापता थी। काफी तलाशने के बाद परिजन ने बाणगंगा थाने में अपहरण की शिकायत की थी। रविवार शाम जब पिता ने पानी की टंकी खाली की तो बच्ची का शव मिला।  

पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है। बच्ची के पिता मुन्नाा शर्मा निवासी न्यू रामनगर बाणगंगा ने बताया कि शनिवार दोपहर लगभग 3.30 बजे बच्ची बड़ी बहन के साथ खेल रही थी। बहन जब पानी लेने अंदर गई तो बच्ची आंगन में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गई। टंकी का ढक्कन खुला होने के कारण वह उसमें डूब गई। जब बहन बाहर आई तो बच्ची नहीं दिखी। सबने आसपास ढूंढा लेकिन वह नहीं मिली। पानी की टंकी में भी देखा लेकिन गहराई अधिक होने के कारण उसमें दिखाई नहीं दी। इसके बाद थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई। 

रातभर पुलिस भी बच्ची की तलाश करती रही। वह नहीं मिली तो पिता ने रविवार शाम टंकी का पानी खाली किया, तब बच्ची की लाश मिली। परिजन उसे लेकर एमवाय अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर पुलिस को सूचना दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/39sqOCa