पेट का बढ़ना दिखने में तो बेकार लगता ही है साथ ही यह स्वास्थ्य के लिए भी नुकसानदायक होता है. पेट के बढ़ने से कई गंभीर रोगों के होने का खतरा रहता है. तो मोटापा घटाने और पेट को अंदर रखने के सबसे आसान तरीकों में से एक कमाल के नेचुरल जूस पिएं साथ ही इसके साथ कुछ परहेज करें जल्द ही आपको खुद में असर दिख सकता है...
1. करेले का जूस
करेले में कई तरह के गुणकारी तत्व मौजूद हैं. इसमें आयरन, मैग्नेशियम, पोटैशियम और विटमिन सी जैसे पोषक तत्व होते हैं. करेले का जूस इन्सुलिन को ऐक्टिव करता है जिससे शरीर में बनने वाली शुगर फैट का रूप नहीं ले पाती. इससे चर्बी कम करने और फैट कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है.
2. लौकी का जूस
लौकी में फाइबर, प्रोटीन और एंटिऑक्सिडेंट्स की अच्छी मात्रा होने से यह वजन घटाने में काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. घिया, कद्दू या लौकी वेट लॉस के लिए एक बेहतरीन सब्ज़ी है. इससे वजन घटाने में तो मदद मिलती ही है साथ ही यह स्वास्थ्य के लिए भी काफी फायदेमंद होते हैं. सुबह खाली पेट लौकी का जूस पीने से ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाया जा सकता है.
3. खीरे का जूस
खीरे के जूस में कोई सोडियम नहीं होता और यह प्राकृतिक रूप से डाइयुरेटिक होता है. इसी खूबी की वजह से यह शरीर में मौजूद जहरीले तत्व और फैट सेल्स को रिमूव कर देता है. साथ ही यह ब्लॉटिंग होने से भी बचाता है. रोजाना सुबह खाली पेट खीरे का जूस पिएं. इससे काफी वजन कम करने में मदद मिल सकती है.
(सोर्स:एनडीटीवी)
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2tIeHQT
via
IFTTT
Social Plugin