ग्वालियर। 2020 में यदि आप सलीके से अपनी छुट्टियों को व्यवस्थित करें तो पूरे साल हर महीने आपको कहीं ना कहीं जाने का मौका मिल जाएगा। जनवरी की बात करें, तो 15 तारीख को मकर संक्रांति की छुट्टी है और उसके ठीक 2 दिन बात वीकेंड। आप चाहे तो 16 और 17 तारीख की लीव ले लें। यानी पांच दिन की छुट्टी। फरवरी में 21 तारीख को महाशिवरात्रि 22 व 23 तारीख को वीकेंड।
यानी इस महीने में आपको 3 दिन का एक्सटेंडेड वीकेंड मिलेगा। मार्च में 7 और 8 को वीकेंड ऑफ है जबकि 10 को होली है। बस आपको बीच में सिर्फ 9 तारीख की छुट्टी लेने की जरूरत पड़ेगी। सबसे बड़ा वीकेंड का डोज अप्रैल में मिलेगा। 2 अप्रैल को राम नवमी के बाद 4 और 5 तारीख को वीकेंड ऑफ है, जबकि 6 तारीख को महावीर जयंती। इसी तरह 10 तारीख को गुड फ्राइडे का ऑफ है और 11 व 12 तारीख को फिर से वीकेंड ऑफ। अब 2 अप्रैल से 12 अप्रैल के बीच जो भी दिन बिना ऑफ वाले बच जाते हैं, उनमें आप लीव लेकर लंबी ट्रिप प्लान कर सकते हैं
बाकी आने वाले महीने
1मई लेबर डे, 2 और 3 मई (वीकेंड), 7 मई-बुद्ध पूर्णिमा, 9 और 10 को वीकेंड । 8 मई को एक लीव लेकर 1 से 10 तारीख के बीच का ट्रिप प्लान किया जा सकता है। जून में कोई लंबा वीकेंड या छुट्टियां नहीं है। चूंकि स्कूलों की छुट्टियां पड़ती हैं। समर वकेशन होता है तो उस लिहाज से आप इस महीने में किसी भी वक्त का ट्रिप प्लान कर सकते हैं। 31 जुलाई से लेकर 3 अगस्त तक बकरीद, वीकेंड और रक्षाबंधन की वजह से लंबा वीकेंड है, जिसमें घूमने जाया जा सकता है। इसके बाद 29 अगस्त से 31 अगस्त तक भी 3 छुट्टियां हैं। 2 अक्टूबर को गांधी जयंती है और 3 व 4 को वीकेंड । इसके अलावा 24 और 25 अक्टूबर को वीकेंड ऑफ है तो आप 22 और 23 की छुट्टी लेकर भी कहीं घूमने जा सकते हैं।
नवंबर में आएगी दीपावली
13 नवंबर को धनतेरस है और 14-15 को वीकेंड ऑफ वहीं 16 को भाई दूज है। नवंबर में यह पीरियड तो ट्रिप के लिए फायदेमंद है ही, इसके अलावा आप इसी महीने में 28 से 30 नवंबर में भी ट्रिप ले सकते हैं। 28-29 नवंबर वीकेंड है जबकि 30 तारीख को गुरु नानक जयंती है। 25 दिसंबर को क्रिसमस के बाद 26 और 27 को वीकेंड है। इन 3 छुट्टियों के अलावा कुछ और लीव लेकर आप जहां मर्जी घूमने जा सकते हैं।from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2F0ZyfU

Social Plugin