ग्वालियर। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जिसमें आईबीपीएस में बैंक क्लर्क, भारतीय जीवन बीमा निगम में असिस्टेंट (क्लर्क), भारतीय खाद्य निगम में मैनेजर वर्ग-2, एसएससी (कर्मचारी चयन आयोग) द्वारा उप निरीक्षक, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में ऑफीसर ग्रेड-2 के विभिन्न पदों की भर्ती हेतु चयन परीक्षा नवम्बर एवं दिसम्बर 2019 में आयोजित की जायेगी। इन परीक्षाओं में अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्गों को रिक्त पद भरे जाने हैं।
अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा इन वर्गों के छात्र-छात्राओं को उक्त परीक्षाओं के पूर्व परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण शारदा विहार सिटी सेंटर ग्वालियर में ग्वालियर प्रशिक्षण केन्द्र के माध्यम से नि:शुल्क प्रदान किया जायेगा। जिसमें प्रतिदिन कम्प्यूटर आधारित ऑनलाइन टेस्ट के साथ गणित, विज्ञान, रीजनिंग, सामान्य ज्ञान आदि विषयों का अध्यापन कराया जायेगा।
संभागीय शासकीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र ग्वालियर के प्राचार्य ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के छात्र-छात्राओं से आग्रह किया है कि ऐसे छात्र-छात्राएं जो मध्यप्रदेश के मूलनिवासी हैं और स्नातक परीक्षा 55 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की है वे उक्त प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने हेतु अपना आवेदन पत्र आवश्यक अभिलेखों के साथ 11 अक्टूबर 2019 तक प्रशिक्षण केन्द्र में जमा कर सकेंगे।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2VmGcsN
Social Plugin