
पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य राजीव सिन्हा की ओर से कोलकाता पुलिस को शिकायत दी गई है. साथ ही नवाजुद्दीन और नेटफ्लिक्स के खिलाफ एफआईआर की मांग की गई है. सिन्हा की ओर से कहा गया कि न केवल राजीव गांधी के प्रति अभद्र टिप्पणी की गई है बल्कि उस दौर के तथ्यों को भी तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है. ऐसे में इस वेब सीरीज के निर्माता सिद्दीकी और नेटफ्लिक्स के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज करे.
नेटफ़्लिक्स पर मौजूद वेब सीरीज़ 'सेक्रेड गेम्स' एक काल्पनिक ड्रामा है जिसमें 80 और 90 के दशक की मुंबई को दिखाया गया है. मुंबई पर एक हमला होने वाला है और इस हमले की जानकारी एक मेगा डॉन गणेश गायतोंडे (नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी) मुंबई पुलिस के इंस्पेक्टर सरताज सिंह (सैफ़ अली ख़ान) को देता है.
गणेश का सैफ़ के पिता से एक अनोखा रिश्ता है और इसलिए वो सैफ़ को ही इस हमले की जानकारी के लिए चुनता है. गणेश चेतावनी देता है कि 25 दिनों में मुंबई का खात्मा होने वाला है और इसके लिए सभी तैयारियां की जा चुकी हैं. सरताज को इस हमले के पीछे की कहानी को समझाते हुए गणेश अतीत की कुछ बातें बताता है और इसी दौरान प्रधानमंत्री राजीव गांधी, बोफ़ोर्स घोटाले और कांग्रेस पार्टी का ज़िक्र आता है. तात्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बारे में गणेश गायतोंडे अपनी राय रखते हुए कहता है कि वो सही राह पर नहीं चल रहे थे.
इस काम के लिए इस वेब सीरीज़ में उस समय की ओरिजनल फुटेज भी इस्तेमाल की गई है. अब कांग्रेस ने इस मामले पर अपनी आपत्ति दर्ज की है और तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर दिखाने की कोशिश का आरोप लगाया है. वैसे फिल्म में महाराष्ट्र में सूखाग्रस्त इलाकों में भेजी जाने वाली 'वॉटर ट्रेन' पर भी निशाना साधा गया है और हो सकता है कि इस पर भी जल्द आपत्ति दर्ज की जाए.
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2N19l7I
Social Plugin