CM बनने के बाद फडणवीस के परिवार की संपत्ति 5 सालों में बढ़ी 100 फीसदी


देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने के बाद उनके परिवार की संपत्ति में पांच साल में बड़ी वृद्धि दर्ज की गयी है. महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने के बाद देवेंद्र फडणवीस और उनके परिवार की संपत्ति में 100 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. चुनाव आयोग के हलफनामे से यह जानकारी प्राप्‍त हुई है.

मुख्यमंत्री फडणवीस की पत्‍नी अमृता फडणवीस मुंबई एक्सिस बैंक की वाइस प्रेजिडेंट हैं. इसके अलावा वह पश्चिमी इंडिया की कॉर्पोरेट हेड हैं. सीएम फडणवीस ने एक बार फिर मुंबई के नागपुर दक्षिण पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया है. नामांकन पत्र भरने के दौरान उन्होंने चुनाव आयोग में अपनी संपत्ति को लेकर एक हलफनामा दायर किया है.

साल 2014 के विधानसभा चुनाव के समय उनकी चल अचल संपत्ति 1.81 करोड़ रुपये थी. जिसकी तुलना में साल 2019 में उनकी चल-अचल संपत्ति 3.78 करोड़ रुपये के बराबर है. यानि कि साल 2014 की संपत्ति से 100 फीसदी से भी ज्यादा. इस पर महाराष्ट्र सीएमओ की तरफ से सफाई भी पेश की गई है. मुख्‍यमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि मुख्‍यमंत्री के परिवार की संपत्ति में बढ़ोतरी शहर में जमीन के दाम में आए उछाल की वजह से है.
( न्यूज सोर्स : कैच न्यूज )


from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2OqL1QI
via IFTTT