आलीपुर खेड़ा में आर्यावर्त बैंक एवं रेलीगेयर हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा हेल्थ मेडिकल चेकअप कैंप का हुआ आयोजन

गुलज़ार अहमद, ब्यूरो चीफ, मैनपुरी (यूपी), NIT:

विकासखण्ड सुल्तानगंज के उपनगर आलीपुर खेड़ा में आर्यावर्त बैंक एवं रेलीगेयर हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा हेल्थ मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। कल्याण वाटिका मैरिज होम पर स्वास्थ्य कैम्प लगाया गया जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि कौशलेंद्र सिंह क्षेत्रीय प्रबंधक आर्यावर्त बैंक ने फीता काटकर किया।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त ने रेलिगेयर हेल्थ इंश्योरेंस कम्पनी के सहयोग से स्वास्थ्य कैम्प लगाकर लोगों का फ्री में परीक्षण व दवा वितरित की जाती है और बैंक द्वारा चलाई जा रही योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री दुर्घटना बीमा योजना, स्वास्थ्य बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, बैंक दुर्घटना बीमा योजना, किसान क्रेडिड कार्ड जैसी योजनाओं का बैंक द्वारा क्रियान्वयन किया जाता है। इसके बाद रविन्द्र सिंह क्षेत्रीय प्रबन्धक रेलिगेयर ने दीप प्रज्जलित कर स्वास्थ्य कैम्प की शुरुआत की। डॉक्टर ए0के0 त्रिपाठी ने बताया कि कैम्प में 104 मरीजों का परीक्षण किया गया जिसमें रक्तचाप, स्वांस, चर्म रोग, खुजली, बुखार, त्वचा रोग, ब्लड की जाँच के रोगियों का निःशुल्क परीक्षण कर दवाइयाँ वितरित की गई।

इस मौके पर सुभाष चन्द्र प्रबन्धक, रामकुमार तिवारी वरिष्ठ प्रबन्धक, अनुज सक्सेना सहायक प्रबन्धक, अखिलेश कुमार शर्मा एरिया मैनेजर, करुणानिधि पाण्डेय, दयानिधि पाण्डेय, राजेन्द्र पाल, देवेंद्र राजपूत, चाँद मियाँ, शाहिद मंसूरी, शाहवान, रंजीत स्वर्णकार आदि मौजूद रहे।



from New India Times https://ift.tt/2ncFTo4