देवरी जनपद सीईओ ने किया प्रोटोकॉल का उल्लंघन, हो सकती है कार्यवाही

त्रिवेंद्र जाट, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

देवरी क्षेत्र के जनपद देवरी के ग्राम पंचायत अनंतपुरा में बुधवार 2 अक्टूबर को कार्यक्रम रखा गया था जिसके मुख्य अतिथि केविनेट मंत्री हर्ष यादव जी थे, वहॉ पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी गाधी स्मारक का लोकार्पण प्रतिमा अनावरण समारोह कार्यक्रम रखा गया था। ग्राम अनंतपुरा देवरी में कार्यक्रम के दौरान प्रोटोकाल को भूली जनपद पंचायत सीईओ पूजा जैन कार्यक्रम में मंच पर अपने सीनियर अधिकारी एसडीएम राजेन्द्र कुमार पटेल देवरी को नज़रअंदाज कर मंच पर आगे सीट पर ही डटी रहीं, सीईओ स्वंय वैठी रहीं और एसडीएम को मंच पर पीछे की सीट पर वैठने का स्थान दिया और मंत्री जी व एसडीएम के खडे होने पर भी अपनी सीट से नहीं हिलीं और न ही शासन के किसी नियम पर चलीं। कहा जा रहा है कि मेडम सब नियम कानून को दरकिनार कर खुद को सब कुछ समझ लिया। जबकि शासन के जो नियम बनाये गये हैं कि अच्च अधिकारी का सम्मान व उनके मार्गदर्शन में काम करना चाहिये व उच्च अधिकारी यदि खडा हैै तो छोटे पद के अधिकारी को भी खड़ा रहना चाहिये, ऎसे ही किसी भी प्रोग्राम में उच्च अधिकारी को आगे मंच पर जगह देना चाहिये व छोटे पद के अधिकारी को पीछे सीट पर वैठना चाहिये। जबकि देवरी सीईओ मेडम सब नियम जानती भी हैं फिर भी लापरवाह बनीं। वैसे भी जनपद पंचायत देवरी के कई अनियमितताओं के मामलों में चर्चाओं में ह्रैं ही फिर भी मेडम प्रोटोकाल तक भूल गईं। बताया जाता है कि सीईओ मेडम द्वारा लगातार लापरवाही की जा रही हैं। मेडम उच्च अधिकारी, मंत्री, मुख्यमंत्री से डरती नहीं हैं।शायद मेडम स्वंय को सरकार से बढ़कर मानती हैं। मेडम तो पहले स्वयं बोलते व लोगों के मुंह से मेडम की दंबई की बातें सुनने आती थी कि मेडम बोलती हैं कि मैं मनमर्जी से चलती हूं किसी अधिकारी से नहीं डरती और न किसी को बड़ा समझती हूं। ऐसा उस समय तब स्पष्ट हो गया जब बुधवार 2 अक्टूबर को देवरी के अनंतपुरा ग्राम में गांधी स्मारक का लोकार्पण व प्रतिमा अनावरण समारोह दौरान मंच पर जब मंत्री जी, जनपदअध्यक्ष व सदस्य की वैठने को सीटें रखी गई थीं तब मंच पर सीईओ मेडम ने अपने सीनियर अधिकारी एसडीएम देवरी को मंच पर वैठने के लिए पीछे सीट दी और स्वंय आगे की सीट पर वैठकर नजरअंदाज किया। मेडम द्वारा शासन के जो उच्च अधिकारी के साथ प्रोटोकाल के नियम अनुसार सम्मान के साथ उनको प्रोटोकाल का पालन करना था मगर ऐसा न करके उन्होंने सीधे मंच से उच्च अधिकारी के साथ गलत तरीके से उनको नजर अंदाज किया। इस प्रोटोकाल उल्लंघन पर कार्यवाही भी हो सकती है। सुनने में आया ह्रै कि सीईओ मेडम ने सचिवों के लिये शासन से हटकर नियम बनाया है जिससे सचिवों में आक्रोश है।



from New India Times https://ift.tt/2pBi9uJ