अबरार अहमद खान, भोपाल (मप्र), NIT:
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के पीजीबीटी कॉलेज रोड स्थित मदरसा तह्फीजुल कुरआन में चार छात्रों के हाफिज़ होने पर एक दीनी प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में दारुलउलूम नदवतुल उलमा लखनऊ के मुमताज़ आलिमे दीन हजरत मौलाना रशीद अहमद साहब नदवी शामिल हुए।
प्रोग्राम की शुरुआत कुरआन करीम की तिलावत से हुआ और नअते नबी मुफ्ती मोहम्मद शाहिद रजा कासमी ने पेश किया। उसके बाद लखनऊ से आये हुऐ मौलाना रशीद अहमद नदवी ने छात्रो को संबोधित करते हुये कहा कि आज हम सब के लिए बहुत ही खुशी का मौक़ा है । आज मदरसे के चार छात्रों ने क़ुरआन पाक को अपने सीने मे महफ़ूज़ कर लिया ।मैं इन बच्चों को और इनके माता पिता को बधाई देता हूँ। साथ ही साथ यह भी कहा कि यह छात्र बड़े ही ख़ुश नसीब हैं जिन कोअल्लाह ने ईल्मे दीन को सीखने के लिए चुना है।
आगे उन्हों ने कहा कि यह क़ौम के अनमोल मोती हैं।आज ही से आप यह तय कर लें कि हम पूरी ज़िंदगी कुरआन व सुन्नत पर गुज़ारा ने की कोशिश करेंगे और कभी भी ऐह्कामए इलाही से रुगरदानी नही करेंगे। यहाँ के शिक्षक भी क़ाबिले मुबारक बाद हैं जो आप पर दिल वजान से मेहनत करते हैं। इसलिए आप अपने उन शिक्षकों का भी क़दर करें। जिन के जरिए आप इल्म सीख रहें हैं। उसके बाद उन्हों ने हिन्दुस्तान के मौजूदा हालत पर प्रकाश डालते हुये कहा कि इस वक्त देश के हालात किसी से छुपा हुआ नही है हम बराबर खबरों मे पढ़ते रहतें हैं जगह जगह जगह किसी ना किसी बहाने से मुसलमानों को टार्चर किया जारहा है और उग्रभीड के ज़रिए मौत के घाट उतार दिया जाता है। ऐसे मौके पर बड़े ही सबर व तहम्मूल से रहने की जरूरत है।
इस्लाम का सही पैग़ाम दूसरों तक पहुचाने की ज़रूरत है। इसके बाद हजरत मौलाना नज़ीर साहब नदवी ने छात्र को संबोधित करते हुऐ कहा कि मेरे प्यारे बच्चों आपको आपके उस्ताद जो भी सबक़ दें आप उसे मुकम्मल तौर से याद करने की कोशिश करें.आपको सबक़ समझ मे आए या ना आए उसको याद जरूर करलें इंशाअल्लाह इसका फ़ायदा आपको भविष्य मे जरूर दिखे गा। आपके मोह्तमिम साहब और हमारे दोस्त हजरत मौलाना स्येद अब्दुस सत्तार सहाब नदवी ने इस इदारह को चार चाँद लगाने मे बड़ी मेहनत की है अल्लाह इनकी मेहनतो को क़बूल फरमाए। मेरे अजीज बच्चों आपकी इजज़त उसी वक्त होगी जब आपके अंदर कुछ अच्छा गुन होगा इसलिए आप हर वक्त अच्छा इन्सान बनने की कोशीश करें। अंत में मदरसा के सचिव हजरत मौलाना सैयद अब्दुस सत्तार सहाब नदवी ने तमाम मेहमानों का शुक्रिया अदा किया। इस मौक़े पर मदरसे के तमाम शिक्षक उपस्थित रहे।
from New India Times https://ift.tt/2LQxMXP
Social Plugin