उत्तर प्रदेश में प्रशासन ने यातायात नियमों की खस्ता हालत को देखते हुए एक अन्य कड़ा फैसला लिया है। जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश सहित प्रदेश में इस कड़े नियम को लेकर नोटिस भी जारी की जा चुकी है। जिसके तहत अब सभी बाइक सवारों को हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा।
इस नोटिस में बाइक सवार के हेलमेट पहनने के साथ-साथ इस बात को भी प्राथमिकता दी गई है कि यदि बाइक पर दो व्यक्ति सवारी कर रहे हैं तो दोनों को हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा तथा इस नियम को 1 नवंबर 2019 से कड़ाई से लागू किया जाएगा। यदि कोई भी बाइक सवार पीछे हुए बैठी सवारी हेलमेट नहीं पहनती है तो उस पर कड़ाई से जुर्माना दंडित भी किया जाएगा।
प्रशासन के द्वारा जारी नोटिस में यह भी बताया गया है कि जुर्माने के तौर पर चालक का लाइसेंस तक निलंबित किया जा सकता है।।इसके अलावा केंद्र सरकार के द्वारा तय की गई जुर्माने की राशियों से भी जुर्माना वसूला जा सकता है। हालांकि उत्तर प्रदेश प्रशासन के द्वारा लिया गया फैसला आपको कैसा लगा? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताए। साथ ही हमारे चैनल को फॉलो करें।
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2IoI3Z0
via
IFTTT
Social Plugin