छोला मंदिर क्षेत्र में छात्रा, कोलार में छात्र ने सुसाइड कर लिया | BHOPAL NEWS

भोपाल। छोला मंदिर इलाके में पढ़ाई के तनाव में काॅलेज की छात्रा ने दवा की जगह जहर खा लिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इधर, कोलार इलाके में होटल मैनेजमेंट के एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

बीकॉम फायनल की निकिता ने जहर गटका

शिव नगर फेस-3 निवासी 23 वर्षीय निकिता मीना बीकॉम फायनल इयर की पढ़ाई कर रही थी। उसके पिता भरत सिंह मीना प्राइवेट काम करते हैं। शुक्रवार रात ढाई बजे परिजन निकिता को लेकर डीआईजी बंगला स्थित एक अस्पताल पहुंचे। यहां शनिवार दोपहर दो बजे उसकी मौत हो गई। निकिता ने अपने बयानों में बताया था कि वह पढ़ाई को लेकर तनाव में थी। रात के समय दवाई के धोखे में उसने जहर खा लिया था।

होटल मैनेजमेंट छात्र फांसी पर झूल गया

कोलार पुलिस के अनुसार प्रियंका नगर कोलार रोड निवासी शिशुपाल थापा थाना लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में वाहन चालक हैं। उनका 21 वर्षीय बेटा आशीष थापा निजी कॉलेज से होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर रहा था। आशीष शाम को घर में अकेला था, उस समय उसने फांसी लगा ली थी। शाम को जब मां घर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था। इसके बाद उन्होंने छोटे बेटे को बुलाया और घर के पीछे की तरफ का दरवाजा खुलवाकर अंदर पहुंची तो आशीष फंदे पर लटका था।


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/30OaoOW