चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने पुष्टि की है कि वह 90 हर्ट्ज़ डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। Realme के प्रोडक्ट मैनेजर वैंग डैरेक ने वीबो पर जानकारी दी कि कंपनी का 90 हर्ट्ज़ डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन लॉन्च से बहुत दूर नहीं है। उन्होंने इस फोन के स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं तो किया, लेकिन न्यूज वेबसाइट जीएसएमअरिना की मानें तो यह फोन वनप्लस 7 से सस्ता होगा।
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह स्मार्टफोन Realme XT Pro हो सकता है और यह 6.4 इंच के फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले के साथ आएगा। इसमें नॉच भी होगा। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दिए जाने की उम्मीद है।
यह रियलमी फोन 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ आ सकता है। इसमें पिछले हिस्से पर 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा हो सकता है। यह फोन 8 मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल के मैक्रो शूटर और 2 मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर के साथ आएगा।फोन में एनएफसी, 4,000 एमएएच बैटरी, 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होने का पता चला है।
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2A7zwVV
via IFTTT

Social Plugin