Jio Fiber के जवाब में Airtel Xstream Fibre सर्विस लॉन्च


Jio के किफायती प्लान से मुकाबले के लिए एयरटेल ने हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड प्लान की घोषणा कर दी है। Airtel Xstream Fibre 1Gbps प्लान को लॉन्च कर दिया गया है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर प्लान दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, चंडीगढ़, कोलकाता, इंदौर, जयपुर और अहमदाबाद में उपलब्ध है।
Airtel Xstream Fibre Plan की अहम खासियत इसकी स्पीड है, एयरटेल यूज़र 1 जीबी प्रति सेकेंड की स्पीड से इंटरनेट ब्राउज और फाइल को डाउनलोड कर पाएंगे। इसके अलावा देशभर में किसी भी नेटवर्क पर फ्री अनलिमिटेड लैंडलाइन कॉलिंग के अलावा Netflix और Amazon Prime सब्सक्रिप्शन गिफ्ट्स और ZEE5 का प्रीमियम कंटेंट का एक्सेस मिलेगा।

एयरटेल का यह नया प्लान Jio Fiber के 3,999 रुपये वाले प्लान को टक्कर देगा। जियो फाइबर प्लेटिनम प्लान का मासिक किराया है 3,999 रुपये। इसमें 1 जीबीपीएस तक की स्पीड से डेटा मिलेगा। इस प्लान में भी डेटा अनलिमिटेड है। लेकिन हाइ-स्पीड में 2,500 जीबी डेटा दिया जाएगा। Airtel ने कहा है कि अनलिमिटेड प्लान पर फेयर यूसेज पॉलिसी लिमिट लागू होगी, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि स्पीड कम होने से पहले कितना हाई-स्पीड डेटा उपलब्ध कराया जाएगा।

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2N9Hqqb
via IFTTT