इंदौर। महिला थाना पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर पति और ससुर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना (Dowry harassmen) का केस दर्ज (Case registered) किया है। पति लेक्चरर (Lecturer husband) है। वह महिला को शराब पिलाने की जिद करता था। विरोध करने पर दूसरी महिला के पास जाने की धमकी देकर पांच लाख रुपए मांगता था।
पुलिस के मुताबिक हुकुमचंद कॉलोनी निवासी 39 वर्षीय ऋषिता सोनी ( Rishita Soni) की शिकायत पर गायत्री बिहार पुलिस लाइन लिंक रोड कोटा (राजस्थान) निवासी आवेश सोनी (AAVESH SONI) (पति) और लक्ष्मीनारायण सोनी (ससुर) के खिलाफ केस दर्ज किया है। आवेश लेक्चरर है। दोनों की दो बेटियां भी हैं। शादी के कुछ समय तक आवेश ठीक रहा, लेकिन बाद में उसने परेशान करना शुरू कर दिया। वह शराब पीने लगा।
ऋषिता पर भी शराब पीने का दबाव (Drinking pressure) बनाया। इंकार करने पर कहा कि शराब नहीं पी तो किसी और को रख लेगा। ऋषिता ने दो बार शिकायत की, लेकिन आवेश ने समझौता कर लिया।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2PzG0Yd

Social Plugin