इंदौर। चाय बनाते समय नेल पेंट रिमूवर (Nail paint remover) से नेल पॉलिश (nail polish) साफ करना एक निजी स्कूल की शिक्षिका की मौत का कारण बन गया। वह गैस चूल्हे के पास खड़ी होकर नेल पेंट निकाल रही थी कि धक्का लगने से रिमूवर जलते चूल्हे पर गिर गया और आग भभक गई।
शिक्षिका ने सिंथेटिक फैब्रिक गाउन पहन रखा था, जिसने आग पकड़ ली और वह शरीर से चिपक गया। भागीरथपुरा निवासी 30 वर्षीय कविता पति राकेश पाटिल (Kavita Pati Rakesh Patil) सुबह स्कूल जाने की तैयारी के साथ चाय भी बना रही थीं। स्कूल जाने की जल्दी में वे चाय बनाते-बनाते रिमूवर से नेल पेंट भी निकालती जा रही थीं। अचानक उनके हाथ से धक्का लग गया और रिमूवर चूल्हे पर गिर गया। वाणगंगा थाना टीआई इंद्रमणि पटेल के मुताबिक जैसे ही रिमूवर गिरा, आग भभक गई और कविता के कपड़े जल गए। इससे वे झुलस गईं।
पति ने गंभीर अवस्था में निजी अस्पताल भर्ती किया, लेकिन उपचार के दौरान शनिवार सुबह मौत हो गई। राकेश एक मॉल में सुपरवाइजर हैं।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2ZxuSil

Social Plugin