इंदौर। द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में 60 वर्षीय वृद्ध ने आत्मदाह (Self-immolation) कर लिया। उसका एक बेटा किन्नर (Shemale) बन गया था। लोग उसे ताने देते थे। एक बेटा अलग ही रहने लगा था। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, घटना 26 अगस्त रात करीब 12 बजे की है। दिग्विजय मल्टी (Digvijay Multi) में रहने वाले वृद्ध को पड़ोसी रिक्शा चालक और किन्नर (Trans) बेटा गंभीर अवस्था में एमवाय अस्पताल (MY Hospital) लेकर पहुंचे। पड़ोसी रिक्शा चालक के मुताबिक, वृद्ध की तीन बेटियां हैं, सभी की शादी हो चुकी है। बड़ा बेटा अलग रहता है। छोटा बेटा किन्नर बन गया था। वृद्ध को इससे कोई एतराज नहीं था और वह उसके साथ ही रहता था।
लेकिन लोगों ने उसे ताने दे-देकर जीवन जीना मुश्किल कर दिया था। इसी कारण उसने केरोसिन छिड़क कर आग लगा ली। शनिवार को उपचार के दौरान वृद्ध की मौत हो गई।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2MP3Pc5

Social Plugin