GST व नोटबंदी के बाद भी स्विस बैंकों में काले धन की 50% वृद्धि, सरकार खामोश


स्विस बैंक में भारतीयोंं के पैसों में 50 प्रतिशत की बढ़ौतरी पर हिमाचल कांग्रेस सोशल मीडिया एवं आई.टी. विभाग के प्रमुख अभिषेक राणा जी ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि नोटबंदी व जी.एस.टी. से काले धन पर अंकुश लगने का दावा करने वाली मोदी सरकार बताए कि ऐसे हालात कैसे बन गए। स्विस नेशनल बैंक की रिपोर्ट ने इन आंकड़ों को उजागर करने के बाद स्वीडन सरकार ने भी भारत से द्विपक्षीय रिश्ते खत्म करने का इशारा किया है, जोकि बेहद शर्मनाक बात है।


जारी प्रेस विज्ञप्ति में अभिषेक राणा ने कहा कि इन हालातों के लिए जिम्मेदार सरकार को देश के हर नागरिक के सामने सच्चाई लानी चाहिए, न कि मुद्दों को भटकाने के हथकंडे अपनाने चाहिए। उन्होंने कहा कि देश की जनता से राष्ट्रवाद पर इमोशनल ब्लेकमेलिंग करने वाली मोदी सरकार बताए कि निजी सेक्टर में लाखों लोग बेरोजगार कैसे हो रहे हैं। क्या युवाओं से रोजगार छीनना राष्ट्रवाद की श्रेणी में नहीं आता या फिर राष्ट्रवाद की परिभाषा स्पष्ट कर दे। उन्होंने कहा कि दिन प्रतिदिन बिगड़ती अर्थव्यवस्था ने देश को निचोड़ कर रख दिया है।

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2Nmd7wC
via IFTTT