जामनेर तहसील में मोबाइल कोर्ट में चार मुकदमों पर बनी सहमति

नरेंद्र इंगले, ब्यूरो चीफ, जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:

न्याय पालिका द्वारा जिले में धूमंतु कोर्ट अभियान का आरंभ किया गया। जामनेर तहसील पहुंचे मोबाइल कोर्ट वैन को न्यायमूर्ति एच के ठोबरे ने हरी झंडी दिखाई। बेटावद बुद्रूक गांव में विधी शिविर का आयोजन कर लोगों को इस कोर्ट के कामकाज के बारे में जानकारी दी गयी जहां न्यायमूर्ति एम एम चितले ने कहा कि पहले गांव के छोटे मोटे विवाद आपसी समझदारी से सुलझा लिए जाते थे ठीक इसी तर्ज पर मोबाइल कोर्ट कानूनी तरीके से कामकाज करता है जिससे समय पैसा दोनों की बचत होकर आपसी भाईचारा बरकरार रहता है। इस वक्त न्यायमूर्ति एस सी हवेलीकर, न्यायमूर्ति ए ए कुलकर्णी, सरकारी अभियोक्ता एडवोकेट अनिल सारस्वत, एड. अरुण पाटील, एड. सुनिल पाटील, एड. वी ए चौधरी, डी वी राजपूत आदि मान्यवरों समेत गांव के सरपंच तथा पदाधिकारी मौजुद रहे। मोबाईल कोर्ट में 11 में से 4 मुकदमों का निपटारा किया गया।



from New India Times https://ift.tt/34KI5Eh