राकेश यादव, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री हर्ष यादव ने सोमवार को देवरी विकासखंड के शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला ईश्वरपुर, बारहा और कछरा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता, विद्यालय परिसर में साफ सफाई, पढ़ाई की स्थिति एवं मीनू के आधार पर विद्यार्थियों को भोजन न देने तथा विद्यार्थियों द्वारा स्वयं बर्तन साफ करने के संबंध में जिम्मेदारों को जमकर फटकार लगाई एवं अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिये।

विगत सोमवार को दोपहर करीब 12 बजे मंत्री हर्ष यादव ने अचानक अपने क्षेत्र के शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय ग्राम ईश्वरपुर, बारहा और कछरा का निरीक्षण किया एवं स्कूली बच्चों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने मध्यान्ह भोजन का औचक निरीक्षण किया और स्वयं बच्चों के साथ भोजन कर भोजन की गुणवत्ता एवं मीनू के अनुसार भोजन नहीं मिलने पर उन्होंने शिक्षकों को मीनू के अनुसार भोजन बनवाने के कड़े निर्देश दिये।

स्कूली बच्चों से बर्तन धुलवाये जाने की शिकायत पर उन्होंने प्राधानाध्यापक एवं शिक्षकों को फटकार लगाते हुए कहा कि ये मामला समूह संचालक का होता है, बर्तन साफ करने की जिम्मेदारी उन्हें लेना चाहिए, विद्यालय में शिक्षकों का प्रथम दायित्व बच्चों की पढ़ाई एवं मानसिक व शारीरिक विकास होना चाहिए।औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्कूल की शैक्षणिक व्यवस्था का जायजा लिया एवं स्कूली बच्चों से प्रश्न पूछ एवं अन्य समस्याआें की जानकारी ली।
from New India Times https://ift.tt/2NkcZh6
Social Plugin