कंपनी ने अपने आईफोन एक्सआर, आईफोन एक्सएस और आईफोन एक्सएस मैक्स की कीमतों में कटौती की है, जिनकों कपनी ने पिछले साल ही लॉन्च किया था। कंपने इसके अलावा iPhone 8, 8 Plus और iPhone 7 Plus की कीमत में भी कटौती की है।
iPhone XR
एप्पल आईफोन एक्सएस (64GB) की लॉन्च के समय कीमत 76,900 रुपए थी, अब इसकी कीमत 49,900 रुपए हो गई है। जबकि आईफोन एप्पल एक्सएस 128 जीबी वैरियंट की कीमत 54,900 रुपए होगी।
iPhone XS
एप्पल एक्सएस (64 जीबी) की शुरुआती कीमत 89,900 रुपए है, जबकि लॉन्चिंग के समय भारत में इसकी कीमत 99,900 रुपए थी। अब इसके 256 जीबी वैरियंट की कीमत 1,03,900 रुपए होगी। इसके अलावा एप्पल के iPohne 7 या इसके बाद के मॉडल की कीमत में 10,000 रुपए की कटौती की है।
iPhone 8
एप्पल का आईफोन 8 (64 जीबी) अब आपको 39,900 रुपए में मिलेगा। जबकि आईफोन 8 प्लज (64 जीबी) की कीमत 49,900 रुपए हो गई है।
iPhone 7
कंपनी ने आईफोन 7 से मॉडल की कीमत में भी कटौती की है। आईफोन 7 (32 जीबी) अब आपको 29,900 रुपए में मिलेगी, जबकि इसके 128 जीबी वैरियंट की कीमत 34,900 रुपए हो गई है।
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/30hfDWN
via IFTTT

Social Plugin