इस ट्रेन के यात्रियों को मिलेगा 25 लाख का निःशुल्क बीमा


तेजस एक्सप्रेस के मुसाफिरों के लिए आईआरसीटीसी ने बड़ा ऐलान किया है। आईआरसीटीसी ने कहा है कि दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस के मुसाफिरों को निःशुल्क 25 लाख रुपए का रेल यात्रा बीमा मिलेगा। इसके आलावा यात्रियों को लखनऊ जंक्शन में रिटायरिंग रूम की सेवा भी दी जाएगी।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मुसाफिरों को एग्जीक्यूटिव लाउंज भी मिलेगा। बैठक के लिए भी यात्री एग्जीक्यूटिव लाउंज बुक करा सकेंगे। भले ही ट्रेन संचालन में सभी जिम्मेदारियां आईआरसीटीसी की रहेगी, किन्तु किसी भी प्रकार की दुर्घटना की स्थिति में इन दोनों ट्रेन के मुसाफिरों को मिलने वाले किसी भी किस्म के मुआवजे की जिम्मेदारी रेलवे की ही होगी। इन ट्रेनों में किराया निर्धारित करने का अधिकार रेलवे बोर्ड के पास रहेगा।

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/34QGP2q
via IFTTT