बिना हेलमेट पहने जा रहे दरोगा को वर्दी का रौब दिखाना पड़ा महंगा


लोग अब कानून के रखवालों को भी नियम तोड़ने पर सबक सिखा रहे हैं। बक्सर में एक शख्स ने दरोगा को बिना हेलमेट के जाते हुए पकड़ लिया, लेकिन पुलिसवाले ने अपनी वर्दी का रौब दिखाते हुए उसे ही सलाखों के पीछे डाल दिया। मगर लोगों के हंगामे के चलते पुलिसवाले को सस्पेंड कर दिया गया।


पत्रिका न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार बक्सर नगर थाने एएसआई रौशन कुमार दोपहिया वाहन से एक मीटिंग अटैंड कर थाने जा रहे थे। तभी अपने घर पर खड़े एक लड़के ने एएसआई से ट्रैफिक नियम का पालन न करने की उनसे वजह पूछी। ऐसे में एएसआई भड़क गए और उसे ले जाकर थाने में बंद कर दिया।


लोगों ने इस बात को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया। लड़के के पिता रिटायर्ड फौजी बी.के. सिंह ने सोशल मीडिया पर इस बारे में सवाल उठाते हुए लिखा कि क्या कानून सब के लिए अलग-अलग है।ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। मामले को तूल पकड़ता देख एएसआई रौशन कुमार को तत्काल निलंबित कर पुलिस लाइन में भेज दिया गया है।

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/34FgHYh
via IFTTT