कोन नचा रहा है कठपुतलियों की तरहा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को, लगातार हो रही मूसलाधार बारिश और हाई अलर्ट होने के बाद भी कार्यक्रम करने की क्यों पड़ रही है जरूरत???

रहीम शेरानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

झाबुआ जिले के मेघनगर की परियोजना अधिकारी अपनी हठधर्मिता के कारण हमेशा सुर्खियों में रहते हैं, बताते है की उनके अधीनस्थ कार्य करने वाले कर्मचारी भी खासे परेशान हैं। यूं कहें कि अपने ही ऑफिस की रिवाइंनिंग चेयर पर बैठ कर ही पूरी परियोजना को संचालित किया जा रहा है, लेकिन दूरदराज से आने वाली कार्यकर्ता भले ही परेशान हों उनको उससे क्या। ऐसा ही एक मामला संज्ञान में आया है जहाँ परियोजना मेघनगर द्वारा स्थानीय कम्युनिटी हाल में किशोरी – बालिका कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन को लेकर समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से अपने इलाके की किशोरी बालिकाओं को लाने के लिए कहा गया था लेकिन आयोजक को यह भी पता नहीं की पिछले कई घण्टों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है ऐसे में कौन सा ऐसा परिवार चाहेगा कि वह अपनी बेटी को पहुंचाए क्योंकि ऐसे में कई जगह तो वाहन की सुविधाएं भी बंद हो गई हैं फिर भी जैसे- तैसे आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता पानी में भीगते हुए कम्युनिटी हाल पहुँचीं। बताते हैं कि मेघनगर सेक्टर सुपर वाईजर के खौफ के चलते कई कार्यकर्त्ता जैसे तैसे इस कार्यक्रम में पहुंचीं तो कुछ शाम तक अपने घर जाने के लिए वाहनों का इंतजार करती नजर आईं।



from New India Times https://ift.tt/2LyeFBH