भिलाई. अनुकंपा नियुक्ति के बाद पहले ही दिन ड्यूटी करने पहुंची एक महिला कर्मचारी ने जिला शिक्षा विभाग के लेखापाल सत्येंद्र राजपूत और मरोदा टैंक स्कूल की प्राचार्य मित्रा राय चौधरी पर प्रताडि़त करने का अरोप लगाया है। मामले में घूस मांगने व अभद्र व्यवहार की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से की गई है। शिकायत करने वाली महिला विधवा है, जिसे विभाग में क्लर्क रहे पति की मृत्यु के बाद प्यून के पद पर अनुकंपा नियुक्ति दी गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीईओ ने मामले की जांच के लिए समिति गठित की है। डीईओ ने मंगलवार तक जांच रिपोर्ट मंगाई है।
मेरे पति शिक्षा विभाग में बाबू के पद पर कार्यरत थे। उनकी तबीयत खराब होने के कारण मृत्यु हो गई। मुझे अनुकंपा में मरोदा टैंक स्कूल में प्यून की नौकरी मिली। मैंने ड्यूटी ज्वॉइन कर लिया। पहले दिन प्राचार्य ने मुझे 5 कमरों की सफाई के साथ झाडू-पोंछा कराया। इसके बाद भी प्राचार्य मुझे स्टाफ के सामने उटपटांग सुनाने लगी। मेरे निजी मामलों को लेकर गंदा बोला गया। नियुक्ति के समय सत्येंद्र ने मुझसे पैसा लिया। प्राचार्य ने मुझे यह भी कहा कि तुम सत्येंद्र राजपूत को जहां वह बुलाए जाओ, क्योंकि तुम बहुत सुंदर हो। प्राचार्य ने यह भी कहा कि तुम (प्रदेश और जाति विशेष के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए) लोग मुंंह उठाकर नौकरी मांगने आ जाते हो।
साभार -पत्रिका
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/30Gk265
via
IFTTT
Social Plugin