बंगला खली करवाने के बाद अब मुलायम सिंह से मर्सिडीज भी वापस लेगी योगी सरकार


उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा समाजवादी पार्टी  संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को आवंटित आलीशान बंगला और लोहिया ट्रस्ट कार्यालय का भवन खाली कराए जाने के बाद अब उनकी मंहगी एसयूवी मर्सिडीज कार भी वापस ली जाने वाली है.


NDTV की रिपोर्ट के अनुसार विभाग ने कहा है मर्सिडीज में कुछ तकनीकी खामी आ गई है और मरम्मत के लिए 26 लाख रुपयों की जरूरत है. 'हमारा बजट मरम्मत के लिए इतनी ज्यादा कीमत आवंटित नहीं कर सकता, इसलिए हम मुलायम सिंह को कोई अन्य उचित कार शायद प्राडो दे देंगे.' सपा नेताओं ने इसे राज्य की भाजपा सरकार द्वारा पार्टी नेताओं पर एक और हमला बताया है.


एक सपा नेता ने बताया, 'सरकार प्रचार और विज्ञापन में करोड़ों रुपये खर्च कर सकती है, लेकिन कार की मरम्मत के लिए 26 लाख रुपये नहीं दे सकती. यह साबित करता है कि भाजपा बदले की राजनीति कर रही है.'
सोर्स : NDTV

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/30jKlDA
via IFTTT